electrician/electrical theory 27

electrical tutorial, electrical theory in hindi language, besic electrical theory hindi, iti electrician objective type question answer, iti electrician theory in hindi, electrician question answer in hindi
Electrician/Electrical Theory
  • कंपाउंड जनित्र में दो वाइंडिंग होती है|- 
  • सीरिज व शंट
  • गाडियों में डायनेमो होता है|- 
  • DC शंट जेनरेटर
  • कंपाउंड जनित्र् में सबसे कम प्रतिरोध् होता है|- 
  • आर्मेचर का
  • बैटरी चार्ज हेतु जनित्र प्रयोग में लेते है|- 
  • शंट जनित्र
  • DC मशीनों में इन्टर पोल की ध्रुअता होती है|- 
  • जेनरेटर में आगे के मुख्य पोल के समान व मोटर के पिछले मुख्य पोल के समान
  • फील्ड पोल के निचे वायु गैप की तुलना में इन्टर पोल के निचे वायु गैप|- 
  • जेनरेटर तथा मोटर में अधिक होता है
  • एक श्रेणी जनित्र में डाईवर्टर प्रयुक्त किया गया है सामान्य धारा सप्लाई करते समय यदि डाईवर्टर का स्विच ओपन हो जाये तब- 
  • टर्मिनल वोल्टेज बढ़ जायेगा
  • DC मशीन के योक निर्माण हेतु प्रयुक्त धातु है|- 
  • कास्ट स्टील
  • लेमिनेशन के प्रयोग से- 
  • भवर धारा हानिया कम हो जाती है
  • DC मशीन की दक्षता सामान्यतः होती है|- 
  • 90%
  • dc जनित्र के आर्मेचर में उत्पन्न वोल्टेज की प्रकृति होती है|- 
  • AC
  • DC जनित्र के आर्मेचर में लैप वाइंडिंग की जाती है|- 
  • अधिक करंट व कम वोल्टेज के लिए
  • DC जनित्र के आर्मेचर में वेव वाइंडिंग की जाती है|- 
  • अधिक वोल्टेज व कम करंट के लिए
  • DC मशीन में लोह हानिया होती है|- 
  • आर्मेचर रोटर
  • अल्टरनेटर में DC उत्येजन के लिए प्रयुक्त किया जाता है|- 
  • शंट जनित्र
  • लम्बी संचरण लाइन को फीड करने के लिए सबसे उपयुक्त जनित्र है|- 
  • ओवर कंपाउंड dc जनित्र
  • जनित्र में अधिकतम EMF कहा पैदा होता है|- 
  • m.n.a. पर
  • जनित्र किस सिधांत पर कार्य करता है|- 
  • विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण
  • सीरिज जनित्र कहा प्रयोग होता है|- 
  • बूस्टर के रूप में ट्रांसमिशन लाइन में
  • कौन से लोस स्थिर होते है|- 
  • आयरन और घर्षण


No comments:

Post a Comment

New Post

Download GK_GS App

click here to download GK_GS Android App Download

Comment Here

Name

Email *

Message *

Popular Posts