Basic and Most Important Question Answer
- एक लोड सैल होता है|-
- फोटो वोल्टेइक सैल
- इलेक्ट्रोप्लेटिंग के विलयन में धन आयन होता है|-
- ऋणात्मक ढंग से अवेसित
- एल्युमिनियम को आकर्षक बनाने हेतु किससे प्लेटिंग किया जाता है|-
- निकिल से
- क्रोमियम प्लेटिंग में एनोड किस पदार्थ का होता है|-
- सीसा
- सीसा अम्ल बैटरी की की लाइफ हो सकती है|-
- दो से पांच वर्ष
- संचायक बैटरी की क्षमता किस्मे व्यक्त की जाती है|-
- Ah में
- कारों में किस Ah क्षमता की बैटरी प्रयोग किया जाता है|-
- 30 से 60 Ah
- क्या बढ़ने के लिए सेलो को श्रेणी में जोड़ा जाता है|-
- वोल्टता
- सौर सैलों में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है|-
- सिलिकॉन
- लेड एसिड बैटरी की एक सैल द्वारा सप्लाई की गई विल्तागे लगभग होता है|-
- 2V
- 1.5 वाल्ट की चार सैल समान्तर में लगाने से आउटपुट वोल्टता होगी|- .
- 1.5 वाल्ट
- बैटरी की करंट रेटिंग किसमें मापी जाती है|-
- Ah
- इलेक्ट्रिक बैटरी एक ऐसी युक्ति है जो|-
- रासायनिक क्रिया द्वारा विद्युत् वाहक बल उत्पन्न करती है
- सौर सैलों की अपेक्षित दक्षता कितनी होती है|-
- 25% से 35%
- एक स्थिर वोल्टेज श्रोत में|-
- आतंरिक प्रतिरोध निम्न होता है
- असामान EMF वाली दो बैटरी को हमेसा|-
- श्रेणी में ही लगया जा सकता है
- किस उपस्कर में विद्युत् धारा के उष्मन प्रभाव का प्रयोग किया जाता है|-
- बिजली की फर्नेश
- लोड सैल का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है|-
- वजन
- चार सैल का अधिकतम धारा मिल सकता है, जब वे चरों जुड़े हो|-
- समान्तर में
- बैटरी पूर्ण रूप से आवेशित है इसकी जानकारी किस से मिलेगी|-
- विद्युत् अपघटनी के विशिष्ट घनत्व से
- यदि किसी बैटरी को अधिक समय तक उपयोग न किया गया हो, तो उसे आवेशित करने की उपयुक्त बिधि कौन सी है|-
- ट्रिकल चार्जिंग
- किसी बैटरी के अधिक चार्ज करने का परिणाम होता है|-
- धनात्मक प्लेट लैड पराऑक्साइड से संक्षारित होने लगती है जिससे वह कमजोर पद जाती है
- शुष्क सैल में डीपोलराइजर होता है|-
- मैगनीज डाईऑक्साइड
- सिलो से ज्यादा वोल्टता लेने के लिए उन्हें लगाया जाता है|-
- श्रेणी क्रम में
- लेड एसिड बैटरी के सिरे बने हुए होते है|-
- लेड से
- सीसा अम्ल बैटरी को चार्ज करने पे किस्मे बृद्धि होगी|- अम्ल का अपेक्षित घनत्व
- एक स्टोरेज बैटरी का विद्युत् वाहक बल किस पर निर्भर करता है|-
- इलेक्ट्रोड के प्रकृति पर
- लेड एसिड बैटरी के चार्जिंग के समय कौन सी गैस उत्सर्जित होती है|-
- हाइड्रोजन
- लेक्लांचे सैल में इलेक्ट्रोलाईट होता है|-
- अमोनियम क्लोराइड
- बैटरी के धारिता के मों की यूनिट है|-
- एम्पियर घंटा
- NOTE:-स्टोरेज बैटरी को सेकेंडरी सैल या सीसा अम्ल और क्षारीय सैल भ कहते है
- सैलों में इलेक्ट्रोलाईट का ताल होना चाहिए|-
- प्लेटो के ताल से ऊपर
- 3बैटरी का प्रयोग किया जाता है|-
- विभाव अंतर बनाये रखने के लिए
- क्षारीय बैटरी किस क्रिया द्वारा विद्युत् उत्पन्न करती है|-
- रासायनिक क्रिया द्वारा
- ऐसा सैल जिसमे रासायनिक अभिक्रिया दोबारा नही होता है|-
- प्राथमिक सैल
- सीसा सैल में ऋणात्मक प्लेटों की संख्या होती है|-
- धनात्मक प्लेट से एक अधिक
- प्लेटिंग घोल में साइनाइड किस रूप में प्रयुक्त होता है|-
- समिश्रण एजेंट
- बक्साइड से एल्युमिनियाम्म को पृथक करने के बाद उसे किसके द्वारा शुद्ध किया जाता है|- इलेक्ट्रोलिसिस
- बैटरी की एम्पियर क्षमता बढाने के लिए सैलों की किस्मे संयोजित किया जाता है|-
- सामानांतर में
- लेड एसिड सैल की तुलना में निकिल आयरन सैल की दक्षता कम होती है क्यों|-
- इसका आतंरिक प्रतिरोध उच्च होता है
- कर्बोंन जिंक सैल में विध्रुवक का क्या कार्य है|-
- उत्पन्न हुई हाइड्रोजन को जल में परवर्तित करना
- शुष्क सैल में कौन सा पदार्थ विध्रुवक का कार्य करता है|-
- मैगनीज डाई ऑक्साइड
- लेड एसिड सैल पुन: अवेसित किये जाने योग्य होता है, क्योकि|-
- इसकी रासायनिक प्रक्रिया उत्क्रमणीय होती है
- निकिल आयरन सैल होता है एक|-
- सेकेंडरी सैल
- चार्जिग के समय लेड एसिड सैल विद्युत् ऊर्जा को परिवर्तित करता है|-
- रासायनिक उर्जा में
- इलेक्ट्रोलाईट की अवस्था को व्यक्त किया जाता है|-
- अपेक्षित घनत्व के रूप में
- द्वितीयक सैल का मुख्य लाभ क्या है|-
- इसे दोबारा अवेसित किया जा सकता है
- किसी स्टोरेज बैटरी की क्षमता निर्भर करती है|-
- उसकी प्लेट्स के क्षेत्रफल पर
- डिस्चार्ज बैटरी का आतंरिक प्रतिरोध|-
- घट जाता है
- विद्युत् अपघटन के नियम किसके द्वारा दिए गये है|-
- फैराडे
- किसी बैटरी में चार्जिंग का लेबल ज्ञात किया जा सकता है|-
- इलेक्ट्रोलाईट का घनत्व मापकर
No comments:
Post a Comment