Electrician/Electrical Theory
- चालक की प्रतिरोधकता तापमान बढ़ाने से होती है|-
- बढती है.
- प्रतिरोध किसके बहाव में विरोध करता है|-
- इलेक्ट्रान
- कन्डक्टेन्स का विलोम होता है|-
- प्रतिरोध
- तापमान बढ़ने से इन्सुलेटर अथवा अधतुओ पर प्रतिरोध होता है|-
- कम
- तापमान बढ़ने से कार्बन का प्रतिरोध होता हैं|-
- कम
- डी.सी. स्रोत की आउटपुट वोल्टेज का मान रहता है|-
- स्थिर
- ओम के नियम के अनुसार |-
- V α I
- लैड-एसिड सैल को चार्ज करते समय एलेक्ट्रोसाइट का रंग होता है|-
- दुधिया
- किस चालक में धरा प्रवाहित करने पर कौन से प्रभाव उत्पनं होते है|-
- चुम्बकीय और उष्मीय
- कैपेसिटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते है|-
- सप्लाई के समानांतर
- गैंग कपेसिटर होता है|-
- परिवर्तनी (Variable)
- ए. सी. परिपथ में शक्ति है|-
- VI COS φ
No comments:
Post a Comment