electrician/electrical theory22

Electrician/Electrical Theory
  • dc परिपथ में शक्ति|- 
  • VI
  • किरचाफ का नियम लागु होता है|- 
  • AC व DC
  • किसी चुम्बकीय परिपथ का MMF विद्युत् परिपथ में सांगत होगा|- 
  • EMF
  • यदि बदलते हुए चुम्बकीय छेत्र में चालक को रखा जाये तो चालक में EMF उत्पन्न हो जाता है नियम कहलाता है|- 
  • फैराडे का प्रथम नियम
  • यदि स्थिर चुम्बकीय छेत्र में चालक को घुमाया जाये तो EMF उत्पन्न हो जाता है नियम कहलाता है|-विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण का प्रथम नियम
  • हिस्टेरेसिस हानि कम करने के लिए आवश्यक है|- 
  • क्रोड़ का लेमिनेशन
  • एम्पिएर के नियम से ज्ञात करते है|- 
  • धरा की दिशा
  • चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई|- 
  • वेबर
  • गिलबर्ट मात्रक है|- 
  • चुम्बकीय वाहक बल का
  • चुम्बकीय बल रेखाए सदैव चलती है|- 
  • उत्तरी ध्रुव से दछिणी ध्रुव
  • चुम्बकीय छेत्र की कुल मात्राओ को जाना जाता है|- 
  • फ्लक्स
  • फ्लक्स घनत्व का मात्रक होता है|- 
  • टेसला
  • बाये हाथ के नियम में अंगूठा प्रदर्शित करता है|- 
  • चालक पर लगने वाले बल को
  • उत्पन्न विद्युत् वाहक बल की मात्रा चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन के सीधे अनुपात में होती है नियम है|- फैराडे का द्वितीय नियम
  • विद्युत् मशीनों का कोर पट्लित होता है जिससे कम हो जाती है|- 
  • भवर धरा हनी
  • पदार्थ का वह गुण जो इसमें चुम्बकीय फ्लक्स के उत्पन्न होने का विरोध करता है|- 
  • रेलेक्टेंस
  • चालक के आस पास चुम्बकीय छेत्र की दिशा ज्ञात करेंगे|- 
  • स्क्रू का नियम


No comments:

Post a Comment

New Post

Download GK_GS App

click here to download GK_GS Android App Download

Comment Here

Name

Email *

Message *

Popular Posts