Electrician/Electrical Theory
- तीन कला A.C. की सप्लाई में न्यूट्रल कलर होगा|-
- काला.
- B.I.S. का पूरा नाम क्या है|-
- ब्यूरो इंडियन स्टैण्डर्ड.
- अर्थ एलेक्ट्रोड़ का कलर होगा|-
- काला.
- हिटिंग एलिमेंट बनाने में प्रयुक्त धातु होता है|-
- नाइक्रोम.
- माइका की पैरावैद्युत सामर्थ्य होती है|-
- 20-26 KV/MM.
- कैपेसिटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते है|-
- समानांतर.
- कैपेसिटर में करंट वोल्टेज से होती है|-
- 900 आगे.
- पारगम्यता (परमिटीविटी) की इकाई हैं|-
- फेरड / मीटर
- किसी कैपेसिटर के दोनों सिरों को छोटा कर दिया जाये तो |-
- स्पार्किंग.
- छोटी आकृति का परन्तु अधिक छमता का संधारित्र होता है|-
- एलेक्ट्रालाइटीक
No comments:
Post a Comment