electrician/electrical theory17

Electrician/Electrical Theory
  • मिश्र धातुओ का ताप प्रतिरोध गुणांक होता है|- 
  • कम.
  • 1 H.P. बराबर होता है (ब्रिटिश में)|- 
  • 746वाट.
  • 1 KWH बराबर होता है|- 
  • 1 यूनिट.
  • बहुत कम प्रतिरोध वाला मार्ग होता है|-
  •  शंट.
  • यदि सामानांतर परिपथ में एक प्रतिरोधक और जोड़े तो परिपथ की विद्युत् धरा पर क्या प्रभाव पड़ेगा|- मान बढ़ जायेगा.
  • वाइरिंग में अर्थ लाइन का प्रतिरोध कितना होना चाहिए|- 
  • अधिकतम 1 ओम.
  • कौन सा कारक मुक्त इलेक्ट्रान को गतिमान करके विद्युत् धारा प्रवाह स्थापित करता है|- 
  • विद्युत वाहक बल.
  • क्या यदि तीन प्रतिरोधको के सामानांतर संयोजन में से एक प्रतिरोध हटा दिया जाये तो परिणामी प्रतिरोध होगा|
  • बढ़ जायेगा.
  • यदि श्रेणी में जुड़े अनेक प्रतिरोधो में से एक प्रतिरोध हटा दिया जाये तो परिणामी प्रतिरोध क्या होगा
  • कम हो जायेगा.
  • किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध निर्भर करता है|- 
  • पदार्थ की प्रकृति पर.


No comments:

Post a Comment

New Post

Download GK_GS App

click here to download GK_GS Android App Download

Comment Here

Name

Email *

Message *

Popular Posts