Electrician/Electrical Theory
- शुष्क सेल का विद्युत् वाहक बल होता है|-
- 1.5 V.
- बैटरी को आवेश करने के लिए कौन सा जनित्र कम में लेते है|-
- शंट जनित्र.
- किसी बैटरी की क्षमता मापी जाती है-
- एम्पियर घंटा.
- किसी स्टोरेज बैटरी की क्षमता निर्भर करती है|-
- प्लेट के क्षेत्रफल पर.
- बैटरी में नेगेटिव प्लेट की संख्या पोजिटिव प्लेट की संख्या से......अधिक रखी जाती है|-
- 1.
- किसी सैल के विद्युत् वाहक बल एवं लोड पर टर्मिनल वोल्टेज में अंतर पैदा होने का मुख्य कारण|- आतंरिक प्रतिरोध.
- लैड ऐसिड सैल में कोन सा इलेक्ट्रोलाइट प्रयोग करते है|-
- गंधक का अम्ल.
- इलेक्ट्रोलाइट को स्पेसिफिक ग्रेविटी चार्ज में होनी चाहिए|-
- 1250 से 1280 तक.
- सैल से अधिक वोल्टेज लेने के लिए सेलो को किस क्रम में जोड़ा जाता है|-
- श्रेणी में.
- इलेक्ट्रोलाइट की स्पेसिफिल ग्रेविटी डिस्चार्ज में होनी चाहिए|-
- 1150 से 1200
No comments:
Post a Comment